इंस्टाग्राम पर कपड़े उतारने वाली लड़की ने घर बुलाकर कर दिए 17 टुकड़े Crime Gopalpur
Crime Gopalpur
गोपालपुर डैम में एक लाश मिली लास्ट के 17 टुकड़े करके अलग-अलग चीजों में बोर बाग में भरकर अलग-अलग जगह पर फेंका गया था वसीम जिसकी उम्र 26 साल और लड़की की उम्र 16 साल है 3 साल पहले सोशल मीडिया के जरिए इन्हें इश्क हो जाता है दोनों सोशल मीडिया के जरिए बातें करते हैं चैटिंग करते हैं
एक दूसरे से मोहब्बत का इजहार करते हैं और जीने मरने की कसमें खाते हैं कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के पास में गोपालपुर के दाम में एक लाश मिली जिसके 17 टुकड़े थे कर अलग हाथ पर अलग-अलग मिले थे पुलिस ने लास्ट को कब्जे में लिया और कार्रवाई शुरू कर दी पुलिस को लास्ट के पास कुछ दस्तावेज और पासपोर्ट मिले थे जिसके जरिए पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि यह लास्ट वसीम अंसारी उम्र 26 की है जो झारखंड के रहने वाले थे आगे छानबीन के जरिए पता चलता है की मर्डर करने वाली लड़की जिसकी उम्र 16 साल थी जिसे 3 साल पहले यह दोनों रिलेशन में थे अब यह लड़की किसी दूसरे व्यक्ति के साथ रहती थी और उसे लड़के केसाथ मिलकर कत्ल करते हैं यह दोनों मिलकर वसीम को कत्ल करने का मंसूबाह बनाते हैं वसीम अंसारी दुबई में रहता था 3 साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोनों में मोहब्बत हो गई थी लड़की के लविंग पार्टनर का नाम राजा खान है वसीम अंसारी के फोन कॉल्स चेक किए गए तो पता चला कि वसीम को उसे लड़की ने दुबई से बुलाया था वसीम दुबई से दिल्ली उतरा और बिलासपुर में उतर झारखंड भी नहीं गया बिलासपुर में लड़की बोलोरो लेकर आई और अपने घर ले गई प्लेन के मुताबिक सारा काम सही हो रहा था जब रात हुई तो लड़की और राजा ने अपने मन सुबह के मुताबिक काम आगे बढ़ाया और जिस औजार से मुर्गा काटते हैं उसे वसीमकी गर्दन पर हमला कर दिया पुलिस को के मुताबिक लड़की पर पड़े हुए थी और राजा के पे दर पर हमला करते जा रहा था और सर काटता है हाथ पर अलग-अलग कर देता है जिस के 17 टुकड़े और 17 चीज चीजों में भरकर फेंक देता है और यह सारी चीज पैसों के लिए किया जाता है बड़ी सफाई से यह काम अंजाम देते हैं लेकिन हर मुजरिम कोई ना कोई स्वभाव जरूर छोड़ जाता है इन दोनों ने करने के बाद वसीम के अकाउंट से ₹300000 निकले
और सारी चीज लैपटॉप वगैरा लूट लिया इन्होंने फ्लिपकार्ट से मुर्गा काटने वाली चाकू मंगाई थी यह सारी चीज सबूत बनी मुजरिमों को पकड़ लिया गया है वसीम इस लड़की के प्यार में इतना पागल हो गया था कि दुबई से आने की खबर उसने घर पर भी नहीं दी थी और इस वजह से घर वालों को भी इसकी जानकारी नहीं मिली बाद में पुलिस के जरिए घर वालों को जानकारी प्राप्त हुई तो घर वाले शव लेकर गए।
https://www.crimestalk.com/20

Comments
Post a Comment