Shadi ke 4 Din Bad Sasural Walon ne Bahu ke tukde kar Dale (Crime Mumbai )
Crime Mumbai 6 May 2017 यह आर्टिकल प्रियंका नामक लड़की जो कि मुंबई की रहने वाली थी की सच्ची घटना पर आधारित है 6 May 2017 में यह घटना हुई जिसमें लड़की एक लड़के से मोहब्बत करती थी और लिविंग में रहती थी उसने लड़के से शादी करनी चाहिए घर वाले उसे पसंद नहीं करते थे घर वालों ने शादी कराई और पांचवें दिन लड़की को कत्ल कर डाला और टुकड़े करके अलग-अलग जगह में फेंक दिया Shadi ke 4 Din Bad Sasural Walon ne Bahu ke Tukde Kar Dale Paragraph सूरज निकलते ही लोग अपने-अपने काम से घरों से निकले वहां पर के नाले के पास से जो जाता है उसे बहुत गंदी बदबू आती लोग इस गंध को पहचान गए क्योंकि यह मल की नहीं सड़े हुए गोश्त की बदबू थी तुरंत पुलिस को सूचना दी गई की नई मुंबई के नाले में बहुत गंध आ रही है ऐसा लगता है मांस सड गया है यहां से जो थाना पास था वहां के इंस्पेक्टर अपने कुछ कांस्टेबल को लेकर वहां पहुंचते हैं पुलिस ने गंध की जगह ढूंढना शुरू किया तो एक बड़ा प्लास्टिक बैग मिला उसमें ऊपर से खून नजर आ रहा था लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और प्लास्टिक को खोला गया तो उसमें से स्त्री का सर से नीचे और...