पश्चिम बंगाल मधु कैस
Paragraph
बंगाल मधु कैस
Paragraph
#खूबसूरती बनी जान की दुश्मन
पत्नी की नाक काट कर निगल गया पती
खूबसूरती की तारीफ सुनना किसे पसंद नहीं है हर इंसान चाहता है कि उसका जीवन साथी खूबसूरत हो यह कहानी है बंगाल से
3 May 2025 की 28 साल की मधु खातून अपने पति बब्बन शेख के साथ रहती थी 3 May को मधु अपनी मां के साथ पुलिस स्टेशन जाती है मधु के फेस पर पट्टी थी और कपड़े पर खून से भरा हुआ था मधु बयान देती है कि उसका पति बब्बन प्राइवेट कंपनी में काम करता है हर शाम की तरह वह घर आया और मैंने खाना दिया और वह मेरी तारीफ करने लगा कि तुम बहुत खूबसूरत हो तुम्हारी नाक बहुत खूबसूरत है तुम्हें देखकर कभी-कभी मुझे जलन होती है कि मेरे सिवा तुम्हें कोई ना देखे दिल चाहता है तुम्हारा चेहरा बिगाड़ दूं नाक चबाकर खा जाऊं बबन की यह रोज की बातें थी
मधु इसकी बातों को नजर अंदाज करके चली जाती है और सो जाती है लेकिन उस रात जब सब सो जाते हैं तो आधी रात को मधु की चीख पूरे घर में गूंज उठती हैं इस दर्द भरी आवाज को सुनकर घर के लोग कमरे की तरफ दौड़ते हैं और मधु की हालत देखकर सब हैरान हो जाते हैं मधु खून से लतपत थी
https://www.crimestalk.com/2025/09/blog-post_478.html
उसके चेहरे से बहुत खून निकल रहा था गौर से देखने पर पता चलता है की नाक आदही गायब है मधु का पती वहीं बैठा था और खून से भरा था मधु चीज कर बताती है कि उसके पति ने उसकी नाक काट ली है
पति घर से भाग जाता है स्थानीय लोग और घर वाले मधु को पास के मेडिकल में ले जाकर पट्टी करवा देते हैं मधु के माता-पिता को सूचना मिलते ही वह सुबह आते हैं और बेटी को करीब के अस्पताल में अच्छे से मरहम पट्टी करवरकर पास के शांति नगर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवा देते हैं
पुलिस ने बब्बन को काफी ढूंढने के बाद कई दिन में पकड़ लेती है और पूछती है तो बब्बन बताता है कि उसकी शादी को 9 साल हो गए और यह लव मैरिज थी उसकी एक बेटी भी है शादी के बाद दोनों बहुत प्यार से रहते थे लेकिन कुछ महीनो के बाद उसकी खूबसूरती से नफरत हो जाती है और उसका कहना था
कि मेरी बीवी को कोई दूसरा ना देखें और वह मरता पिता और कहता तुझ पर तेजाब डाल दूंगा तेरा चेहरा खराब कर दूंगा बबन इतना बड़ा दरिंदा था कि उसने मधु की नाक काटकर निगल ली थी
पुलिस जांच में पता चलता है की शादी के बाद बब्बन शराब पीने लगा था और दिन-ब-दिन बिगड़ चला जाता था मधु सोचती है शायद एक दिन वह सुधर जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ मधु के डॉक्टर ने बताया कि अगर नाक को कटा हुआ हिस्सा मिल जाता तो मधु की नाक जोड़ दी जाती लेकिन वह तो बब्बन निकल गया था
मधु के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह सर्जरी कारण दोस्तों ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए
https://www.crimestalk.com/2025/09/blog-post_478.html





Comments
Post a Comment