Maa Ne Kiya Apne Hi Bete Ko Qatal
![]() |
8
सूचना सेठ नाम कीएक औरत आई से एक्सपर्ट यानी हिंदुस्तान के चुने हुए लोगों में से एक बहुत बड़ी कंपनी की मालकिन है
जो 6 जनवरी को बेंगलुरु से गोवा की फ्लाइट लेती है और 4 साल का बेटा साथ लेकर होटल पर पहुंचती है जो उसने बुक किया था
9 January ki रात
6 7 या 8 जनवरी को यह गोवा में खूब घूमती है और इंजॉय करती है 9 जनवरी की रात 10:00 बजे होटल के रिसेप्शन पर कॉल करके कहती है
भागने की नाकाम कोशिश
मैं अभी बेंगलुरु जाना चाहती हूं इसलिए मुझे एक कर बुक कर दें सुबह को होटल स्टाफ को खून के कुछ बंदे मिलती हैं जिसको वह होटल के मैनेजर को बताते हैं मैनेजर जब देखा है तो उसे एरिया के पुलिस स्टेशन में इन्फॉर्म करता है पुलिस सारी छानबीन के बाद बताती है कि यह खून ही है
https://www.crimestalk.com/2025/09/blog-post.html सेठ केस
C C T V ने खोला राज
पुलिस छानबीन के दौरान होटल की सीसीटीवी देखी है सबसे पूछता है तो होटल वाले यह बताते हैं कि यह औरत यहां तीन दिन से रुकी हुई थी और अचानक उन्हें इमरजेंसी हो गई तो कर बुक करके 1 बजे रात को चली गई
Vater का चौका देने वाला खुलासा
बातचीत के दरमियान एक वेटर ने बताया कि जब यह औरत होटल आई थी तो उसकी गोद में 4 साल का बच्चा था लेकिन जब यह गई तो बच्चा नहीं था बातचीत के दरमियान एक वेटर ने बताया कि जब यह औरत होटल आई थी तो इसके गोद में 4 साल का बच्चा था लेकिन जब यह गई तो बच्चा नहीं था
Car driver ने दिखाई चालाकी
पुलिस ने कर ड्राइवर को कॉल लगाई और कहा कि हमारी उसे औरत से बात करवाओ ड्राइवर ने सेल फोन औरत को दिया पुलिस ने औरत से पूछा जब आप होटल आई थी तो आपके साथ एक बच्चा था लेकिन जब आप गई तो बच्चा नहीं था औरत पूरे इत्मीनान से बिना डरे बिना घबराए एक पता देता है और कहती है मैंने अपना बच्चा रिश्तेदारों के घर छोड़ दिया है
You may be also like
https://www.crimestalk.com/2025/09/blog-post.html सेठ केस
Polish को दिया फेक address
पुलिस ने इस एड्रेस को मालूम किया तो फेक निकला आप पुलिस का शक बढ़ जाता है और पुलिस ड्राइवर को कॉल करती है और मराठी में बात की कि तुम जहां पर हो पास के पुलिस स्टेशन में गाड़ी रोको और हमारी बात करवाओ ड्राइवर समझ गया औरत कुछ समझे इससे पहले कर्नाटक के चित्रकूट इलाके के ए मंगल पुलिस स्टेशन के अंदर गाड़ी घुसा दी और फोन कॉल से यहां के पुलिस वालों से बात कराई और तुरंत गाड़ी को पुलिस वालों ने घेर लिया और औरत को बाहर निकाला और बैग जो औरत लेकर चली थी
https://www.crimestalk.com/2025/09/blog-post.html सेठ केस
कपड़े के नीचे लाश
उसको खोला तो सब के होश उड़ गए बैग में कुछ कपड़ों के नीचे बच्चों की लाश थी जिसको गला दबाकर मार गया था पुलिस औरत को अरेस्ट करती है और मालूम करती है
सूचना की कहानी सूचना की जुबानी
तो सूचना सेट बताती है कि मैं बंगाल में रहती थी और बहुत मेहनत से पढ़ाई की ए में एक्सपर्ट बनी और अपनी खुद की कंपनी खोली और बेंगलुरु शिफ्ट हुई और केरल के एक लड़का जिसका नाम वेंकट रमन है उससे मुलाकात हुई वह भी हाई एजुकेशन फैमिली से था हम मिलने लगे और मोहब्बत हुई दोनों ने 2010 में हमने शादी कर ली 9 साल तक सब ठीक था 2019 में बेटा पैदा हुआ और 1 साल बाद सारे हालत खराब हो गए दोनों में लड़ाई झगड़ा होने लगे हम अलग-अलग रहने लगे बेटा मां के पास था और वह मां बच्चे को आप से मिलने नहीं देना चाहते थे दोनों कोर्ट गए और 20 दिसंबर में दोनों ने तलाक ले ली और कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी मां को दे दी और कहा कि महीने में चार बार बच्चा बाप से मिल सकता है
कोर्ट का फैसला
इसको माॅ नहीं रोक सकती औरत को बच्चों को आप से मिलना पसंद नहीं था इसलिए कि यह अपने हस्बैंड से बहुत ज्यादा नफरत करती थी इस नफरत ने इसे आप से बेटे को जुदा करने के लिए उसने अपने ही बेटे को गला दबाकर हत्या कर दी. https://www.crimestalk.com/2025/09/blog-post.html सेठ केस


Comments
Post a Comment