पूर्व डीजीपी का बहू से अवैध संबंध बेटे ने की आत्महत्या

 

पूर्व डीजीपी का बहू से अवैध संबंध बेटे ने की आत्महत्या


Paragraph 

यह घटना है हरियाणा प्रदेश का जिला पंचकूला 16 अक्टूबर 2025 की रात 9:00 बजे मनसा देवी मंदिर के पास सेक्टर 4 में पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा का घर है घर के पास उनके इकलौते बेटे जिसका नाम अखिल बताया जाता है बिल्कुल बेहोश हालत में मिलते हैं आनंन फानन उसे उठाकर जल्दी पास के अस्पताल में ले जाते हैं और डॉक्टर उसे चेक करते हैं डॉक्टर उसे मृत्यु घोषित कर देते हैं डॉक्टर ने बताया कि यह काफी देर पहले ही मर गया है इस बात की चर्चा होती है और पूरे गांव में यह खबर फैल जाती है और पुलिस तक खबर पहुंच जाती है पुलिस मृत्यु शरीर को कब्जे में ले लेती है और पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है ताकि मौत कैसे हुई यह पता लगाया जासके डॉक्टर और घर वाले बताते हैं कि शायद लड़के ने दवाइयों का ओवरडोज ले लिया था इसी वजह से मौत हुई
 पोस्टमार्टम  के बाद शरीर घर वालों को दे दिया जाता है मृत्यु शरीर को दफन करते हैं इस समय एक वीडियो सभी के मोबाइल पर आता है जो कि देखते ही देखते वायरल हो जाता है वीडियो 27 अगस्त 2025 को बनाई गई थी और मृत्यु 16 अगस्त 2025 को हुई 16 मिनट 11 सेकंड की यह वीडियो थी 
https://www.crimestalk.com/2025/10/blog-post_26.html

पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील ने यह वीडियो बनाई थी जिसमें उसने बताया था 27 अगस्त को मैं यह वीडियो बना रहा हूं इस वीडियो में बताया कि जब मेरी शादी थी तो ऐसा लग रहा था मेरी नहीं मेरे डैडी की शादी है पहली रात जब मैं अपनी पत्नी से मिला तो उसने मुझे खुद को छूने तक नहीं दिया और एक साल पहले मैंने अपने डैडी और अपनी पत्नी को ड्रेसिंग रूम में एक साथ पकड़ा था और मुझे इन लोगों ने डिटेल कर दिया था मुझे झूठा पर्चा कराया गया मुझे जेल भेजा गया मुझे मेंटली टॉर्चर किया गया मुझे लगता है फिर मेरे खिलाफ कंप्लेंट करेंगे और मुझे जेल में बंद करवा देंगे अखिल का कहना था उसे पर गैंगस्टर का आरोप लगाया गया और पुलिस ने मुझे हिरासत में ले लिया पुलिस ने कोई छानबीन नहीं की कोई जांच नहीं कि उसने मुझे मुजरिम करार दे दिया मेरी मां और बहन ने भी कहा इसका कुछ करो वह भी मुझे कुत्ता का कर बुलाती है उसने वीडियो में बताया मुझे जबरन रहब सेंटर में रखा गया तो मैं वहां सबसे अपनी बात कही अपनी कहानी बताई तो मुझे इन लोगों ने वहां से निकाल लिया और मेरा इलाज तक नहीं कराया बल्कि मुझे पागलों वाली दवाई खिलाई गई मुझे कुत्ता बोलने डरते और धमकाते और रहते यदि तूने कुछ किया तो तुझ पर रेप का आरोप लगा देंगे वह बताता है मेरी गैस की एजेंसी है मगर मुझे इसके पैसे नहीं मिलते मेरी मां भी मुझे बुरा भला कहती है मुझसे नफरत करती है वह एक डायरी के बारे में बताता है कि अगर मुझे कुछ हो जाता है तो इस डायरी में सब कुछ मिलेगा 16 अक्टूबर 2025 को जब अखिल को मृत्यु घोषित कर दिया जाता है तो यह वीडियो

 वायरल हो जाता है पुलिस को वीडियो मिलती है फिर पुलिस इसी डायरी को खोजने की पूरी कोशिश करती है पर वह नहीं मिलती 17 अक्टूबर 2025 को उनके पड़ोसी ने एक शिकायती पत्र दिया जिसका नाम शमसुद्दीन है जिसने बताया कि एक वीडियो है जिसमें अखिल डायरी के बारे में कह रह अखिल डायरी के बारे में कह रहा है तो प्लीज जांच कर दीजिए तो पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेती है और शिकायत दर्ज कर लेती है एमडीसी थाना के अंदर अपील के पिता पूर्व डीजीपी होते हैं नाम मोहम्मद मुस्तफा अखिल की मां का नाम रजिया सुल्तान था और बहन के खिलाफ फिर दर्ज की जाती है और अखिल की पत्नी पर भी एफआईआर दर्ज की जाती है मोहम्मद मुस्तफा को कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं और नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार के रूप में काम करते हैं 


अकील की मां रजिया सुल्तान 2000 में राजनीति में एंट्री लेती हैं 2002 में उन्होंने मेरे कोटा विधायक की चुनाव लड़ती हैं 2002 में 2007 में वह विधायक पद का लेती हैं लेकिन 2012 में हार जाती है 2017 में जीत हासिल करके फिर मंत्री पद का लेती हैं 2022 में आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ती हैं और हार जाती हैं उनकी बहू को पंजाब वक्त चुना जाता है बेटा अखिल ने वकालत की थी और हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहा था अखिल बचपन ही से सभी दोस्तों में सबसे अच्छे घरों में से था और सारे दोस्त उसे कहते थे तुम कुछ भी कर सकते हो तुम्हारे घर वाले अच्छे पोस्ट पर हैं तुम्हारे माता-पिता अच्छे पोस्ट पर हैं इस बात को लेकर अखिल के अंदर बहुत घमंड था अखिल धीरे-धीरे नशे की आदत में पड़ जाता है माता-पिता उसे सुधारने के लिए शादी कर देते हैं लेकिन पत्नी भी उसके नशे की आदत से परेशान रहती थी उसको एक बेटा और एक बेटी भी हो जाती है परिवार ने उसे बहुत संभाल बहुत समझाया लेकिन वह नहीं समझता था इसी वजह से घर वाले उससे नाराज रहते थे इसी वजह से वह डिप्रेशन में भी रहता था अकील ने जो वीडियो बनाई थी शायद नशे की हालत में बनाई थी क्योंकि दूसरी वीडियो उसने 3 मिनट की बनाई थी जिसमें उसने अपनी सारी बातों को नकारा था उसने साफ मना कर दिया कि वह नशे में था

Comments

Popular posts from this blog

Sex स्कैंडल File 95 हजार फोटो Powerful लोगो की लिस्ट ( Jaffrey Epstein Full Story )

Priya Shamshad Case (UP Ghaziabad)

17 Sal Ke Ladke Ne Khai Shakti Vardhak Goli or Bheson ke Tabele Me Uski Maot Ho Gai

UPSC Student Ramkesh Meeda Apni Living Partner ki Ashleel Video Banata Tha (Crime Delhi

Saga Baap Apni 13 or 14 Sal Ki Bachiyon Ke Sath Duskarm Karta