UPSC Student Ramkesh Meeda Apni Living Partner ki Ashleel Video Banata Tha (Crime Delhi
यूपीएससी छात्र रामकेश मीणा अपनी लविंग पार्टनर की अश्लील वीडियो बनाता था
UPSC Student Ramkesh Meeda Apni Living Partner ki Ashleel Video BanataCrime Delhi
#6 अक्टूबर 2025 गांधी विहार दिल्ली
6 अक्टूबर 2025 की सुबह 4:00 बजे गांधी विहार दिल्ली के कॉलोनी के फ्लैट के चौथी फ्लोर पर भयानक आग लगी थी जिसकी सूचना पुलिस को मिलती है के आग ने भयानक रूप ले लिया है जल्द से जल्द दमकल कर्मी को सूचना दे दें पुलिस दमकल के साथ कॉलोनी पहुंचती है आग इतनी ज्यादा थी ऐसा लगता था कि सिलेंडर फटा है या एसी फटी है पानी डालते हुए यह आगे बढ़ रहे थे इतने में उनकी नजर एक लाश पर पड़ती है लाश के कई टुकड़े हो गए थे क्योंकि कुछ तो फटा था फटने के धमाके की आवाज सुनकर ही लोगों की नींद खुल गई थी दमकल वाले पुलिस को बताते हैं कि फ्लैट के अंदर से कुंडी लगी थी दमकल वालों ने ही इस कुंडी को खोला था पुलिस जांच करती है तो सिलेंडर के कई टुकड़े हो गए थे और विंडो एसी भी फटा था।
#रामकेश मीणा हत्याकांड
पुलिस मकान मालिक को बुलाती हैऔर मृतक की जानकारी प्राप्त करती है मकान मालिक बताता है इसमें एक लड़का रहता है जिसका नाम रामकेश मीणा है जिसकी उम्र 32 साल की है जो राजस्थान का रहने वाला है जिसके परिवार में माता-पिता और भाई हैं वह कभी-कभी इससे मिलन आते हैं परिवार वालों को सूचना मिलते ही वह भागते आते हैं अपने बेटे के रूम को देखकर हैरान हो जाते हैं पूरा कमरा सारा सामान जला हुआ था और लाश के कई टुकड़े पड़े थे परिवार वालों ने कहा हमें ऐसा लगता है यह आग लगी नहीं है लगाई गई है हमारे बेटे का मर्डर हुआ है अब जांच टीम बुलाई जाती है वह सब देखते हैं तो कहते हैं जांच टीम पुलिस से बताती है यह हत्या की गई है।
#सेलेनडरफटनेसेमौत
पुलिस पूछती है कैसे तो वह बताते हैं कि अगर गैस सिलेंडर फटता तो किचन के अंदर फटता यह तो कमरे के अंदर फटा है अब पुलिस छानबीन शुरू करती है पड़ोसियों से पूछताछ होती है तो पड़ोसी बताते हैं कि कल रात इस रूम में तीन लोग आए थे पुलिस आसपास जितने सीसीटीवी कैमरे लगे थे सब की वीडियो देखी है तो पता चलता है कि 5 अक्टूबर 2025 की रात 8:00 इस कमरे के अंदर दो लोग जाते हैं जो अपने चेहरे को छुपाए थे 45 मिनट बाद एक बाहर आता है तो उसका फेस खुल जात लेकिन कुछ भी साफ नजर नहीं आता 5 - 6 अक्टूबर के लगभग 2:57 पर दो लोग इस कमरे से बहुत तेजी से बाहर निकलते हैं और अपने चेहरे को पूरी तरह लपेटे थे अंदर दो लोग गए और बाहर तीन लोग निकालते हैं यह फोटो सारी पड़ोसियों को दिखाई जाती है सब पहचानने से इनकार कर देते हैं लेकिन एक व्यक्ति कहता है यह लड़की तो इसी के साथ रहती थी।
# लविंग पार्टनर अमृता चौहान
इसका नाम अमृता चौहान है उम्र 21 साल है यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने अमृता के मोबाइल पर कॉल लगाई तो नंबर ऑफ था तो पुलिस ने लड़की के मोबाइल का C D R और लोकेशन निकाल ले सीडीआर से पता चलता है कि यह लड़की तो इस लड़के के साथ रहती थीऔर काफी बातचीत भी होती थी आगे पता चलता है की लड़की उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद थाना कटघर लगता है वहां की रहने वाली है पुलिस मुर्दाबाद जाती है।
# लड़की के माता-पिता ने लड़की को पहचानने से इनकार कर दिया
लड़की के माता-पिता से मिलती है तो मां-बाप अपनी लड़की को पहचानने से इनकार कर देते हैं और बताते हैं कि हमारा इस लड़की से कोई संबंध नहीं है क्योंकि यह हमारी बात नहीं मानती थी यह बदचलन है हमने इसे अपनी जायदाद से भी बेदखल कर दिया है हमारा इससे कोई संपर्क नहीं है अब पुलिस को लड़की की कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी मोबाइल भी ऑफ था पुलिस अपने काम में लगी रहती है 18 अक्टूबर 2025 लड़की की लोकेशन मिल जाती है पुलिस लड़की को पकड़ लेती है और पूछताछ शुरू करती है।
# लड़की ने बताया मर्डर का कारण
लड़की बताती है जुलाई 2025 को नोएडा की एक कंपनी में रिसेप्शन के लिए लड़की ने आवेदन दिया था उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है लड़की इंटरव्यू देकर बाहर निकलती है तो उसे वहां एक हैंडसम सा लड़का दिखाई देता है दोनों आपस में बातें करने लगते हैं लड़की पूछती है तुम यहां क्या करते हो लड़का बताता है वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा है इस बनना चाहत लड़की बताती हैजुलाई 2025 को नोएडा की एक कंपनी में रिसेप्शन के लिए लड़की ने आवेदन दिया था उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है लड़की इंटरव्यू देकर बाहर निकलती है।
# रामकेश मीणा आईएएस बनना चाहता था
तो उसे वहां एक हैंडसम सा लड़का दिखाई देता है दोनों आपस में बातें करने लगते हैं लड़की पूछती है तुम यहां क्या करते हो लड़का बताता है वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा है
I S बनना चाहता है देश की सेवा करना चाहता है लड़की बताती है वह फॉरेंसिक साइंस में बीएससी की पढ़ाई कर चुकी है अब की कर रही है दोनों एक दूसरे से मिलकर बहुत खुश हो जाते हैं दोनों एक दूसरे के मोबाइल नंबर ले लेते हैं कांटेक्ट भी करते रहते हैं और एक दूसरे से लगातार उनकी बातें भी होती रहती हैं
# दोनों लिविंग में रहते हैं
तो लड़का कहता है मैं अकेले रूम में रहता हूं और तुम भी अकेले ही रहती हो क्यों ना हम दोनों एक साथ रहे लड़की हां कर देती है अब यह दोनों एक साथ एक रूम में रहने लगते हैं यह दोनों लिविंग में रहते हैं अगस्त और सितंबर 2 महीने बीत जाते हैं लड़की रहती है मुझे लगता है तुम मेरी चोरी से वीडियो बनाते हो जब मैं नहाती हूं या तुम्हारे साथ नग्न अवस्था में होती हूं लड़का यह सुनकर घबरा जाता है उसके फेस के एक्सप्रेशन बदल जाते हैं लड़की समझ जाती है यह सच है और समझता है की वीडियो डिलीट कर दो लड़की की सारी कोशिश नाकाम थी लड़का नहीं मानता है लड़का इस बात को मानने पर राजी ही नहीं था कि उसने कोई वीडियो भी बनाई है पर लड़की जान चुकी थी कि यह वीडियो बनाता है लड़की मुरादाबाद जाती है और अपने पुराने प्रेमी को साारी जानकारी देती है
# लड़की वीडियो लेने की कोशिश करती है
जिसका नाम सुमित कश्यप था जोएलपीजी गैस बांटने का काम करता था उसने सारी बात अपने दोस्त संदीप से बताइए तो संदीप ने दोनों को समझाया घबराने की कोई बात नहीं हम चलकर उससे बात करेंगे और सारे पिक्चर और वीडियो सब डिलीट करवाएंगे अगर वह नहीं मानेगा तो हम उसे पुलिस के हवाले कर देंगे फिर यह वापस उसी रूम में आते हैं और उन्हें लैपटॉप नहीं मिलता है तो वह रामकेश से वीडियो के बारे में पूछते हैं तो वह गुस्से में आ जाता है अब यह लोग इस कुर्सी से बांध देते हैं लड़ाई और हाथापाई भी होती है लड़का चीखता है तो यह लोग उसके मुंह में कपड़ा ठोस देते हैं उसे बहुत समझते हैं लेकिन वह राजी नहीं होता है पूछते पूछते सुमित मोबाइल का चार्जर से उसके गले को दबा देता हैऔर उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है यह देखकर सुमित का दोस्त वहां से भाग जाता है ।
# सुबूत खत्म करने की नाकाम कोशिश
अब लड़की और सुमित मिलकर पूरी तैयारी करते हैं ताकि यह पड़े न जाए लाश को लिटा देते हैं और जितना घी तेल था सब लड़के के ऊपर डालते हैं और सारी किताबें उसे पर डाल देते हैं रसोई से सिलेंडर लाकर लाश के पास खोल देते हैं और आग लगाकर बाहर निकल जाते हैं लैपटॉप मोबाइल सब अपने साथ ले जाते हैं पुलिस ने लड़की को 18 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार किया सुमित को 21 अक्टूबर और संदीप को 23 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था और 27 को सर कैसे सामने आ गया जब पुलिस लैपटॉप मोबाइल चेक करती है तो उसमें करीब 15 लड़कियों की म्यूट पिक्चर और वीडियो मिलती हैं

Comments
Post a Comment