Sex स्कैंडल File 95 हजार फोटो Powerful लोगो की लिस्ट ( Jaffrey Epstein Full Story )
Sex स्कैंडल File 95 हजार फोटो Powerful लोगो की लिस्ट ( Jaffrey Epstein Full Story )
एक अरबपति आदमी ने एक बड़ा सा आइसलैंड खरीदा उसमें एक विला बनाया इसमें बड़े-बड़े खरब पती अरबपति पॉलिटिशियन बिजनेसमैन सब आते हैं इसकी एक प्राइवेट प्लेन थी जिसका नाम लोलिता एक्सप्रेस था यह नाम उसने नहीं रखा था यह नाम मीडिया ने रखा था लोगों ने रखा था बड़े-बड़े लोग इसी प्लेन से आते थे इस आइसलैंड की खासियत यह थी कि यह 18 साल से कम उम्र की लड़कियों को आने वाले गेस्ट के सामने मनोरंजन के लिए पेश किया जाता था और ऐश करने के लिए दिया जाता था।
Paragraph
Jaffrey Epstein Full Story
एक लड़का जनवरी 20 1953 न्यूयॉर्क में जन्म लेता है पढ़ाई में उसका बिल्कुल भी दिल नहीं लगता माता-पिता के दबाव से वह छोटे क्लासों की पढ़ाई कर लेता है लेकिन जब कॉलेज जाता है तो वह कॉलेज छोड़ देता है पढ़ाई छोड़कर वह माता-पिता से कहता है कि वह अब बिजनेस करना चाहता है और बिजनेस करता है बिजनेस उसका नहीं चलता है उसके माता-पिता परेशान होकर उसके लिए एक नौकरी ढूंढते हैं।
1970 में न्यू यॉर्क सिटी के एलिट डेल्टन स्कूल में टीचर की नौकरी मिल जाती है यह बहुत बड़ा और हाई-फाई स्कूल था जिसमें बड़े-बड़े लोगों के बच्चे पढ़ते थे जयफरी स्टैंड की बहुत अच्छी लोगों से दोस्ती हो जाती है क्योंकि इसकी बातचीत का तरीका बहुत अच्छा था जिससे यह अमीर लोगों से दोस्ती बढ़ती चली जाती है बहुत से व्यक्ति इस पर भरोसा करने लगते हैं जिसको देखकर यह कहता है अब मैं बिजनेस करूंगा जिसमें मैं लोगों का पैसा मैनेज करूंगा क्योंकि इसके पास अपना पैसा तो था नहीं और टीचर की नौकरी छोड़ दी।
बियर स्टैंड्स फाइनेंस डिपार्टमेंट में काम करने लगा जिसमें आगे बढ़ते हुए यह बहुत बड़ा व्यक्ति बन गया बहुत ज्यादा धन इसके पास हो गया इतना पैसा की खुद की प्राइवेट प्लेन लग्जरी लाइफ स्टाइल इसने विला भी खरीदा जब कोई व्यक्ति अमीर हो जाता है तो उसकी दोस्ती पॉलिटिशियन से स्टार से बड़े-बड़े लोगों से होती है सेलिब्रिटी से होती है यह सब के साथ मिलकर सबकी पार्टी में जाता और सबके साथ पिक्चर लेता इसकी मित्रता रॉयल फैमिली प्रिंस एंड यू से भी थी यह इसके साथ घूमते और अपनी फैमिली से भी इसे मिलते इसकी मित्रता साइंटिस्ट बिजनेसमैन और जो हाई प्रोफाइल व्यक्ति होता उससे होती और सभी के साथ फोटो भी लेता।
2005 में एक लड़की 18 वर्ष से कम उम्र एस्टन पर यौन सेक्सुअल हैरेसमेंट यौन एब्यूज का मुकदमा दर्ज कराती है और बताती है यह और भी कम उम्र लड़कियों को अपने जाल में फसाता है और यह काम करवाता है लड़की बताती है एक विला में बड़े-बड़े व्यक्ति के सामने लड़कियों को भेजा जाता है पुलिस इस विल पर जाती है और काफी सबूत इकट्ठा करती है इसमें एक नाम सामने आता है गिलेन जो इसकी गर्लफ्रेंड का है जो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पड़ी है इतनी एजुकेटेड होने के बाद भी यह इसके साथ मिलकर ऐसे घिनौने काम करती है इसके बाद 2019 को रेड होती है जैयफरी के घर में वहां से सारी सीड्स और बहुत फोटो वीडियो सब निकलते हैं इस विला को (पीडो फाइल विला ) कहते हैं जिसका मतलब है जहां कम उम्र की लड़कियों का रेप हो दुष्कर्म हो।
2008 में इसे अरेस्ट कर लिया जाता है इसके खिलाफ इतने सबूत हो जाते हैं की सारी मीडिया इसके फोटो जिसमें यह छोटी-छोटी लड़कियों के साथ था वायरल कर देती है इसको 16 महीने की जेल होती है जिसमें यह 12 महीने बाहर रहता है इसको हर चीज स्पेशल दी जाती है इसकी इतनी पकड़ थी कि कुछ नहीं होता यह अपनी अच्छी जिंदगी गुजार रहा होता है।
2017 में एक कैसे खुलता है मिवटू कम्पलेन जिसमें अगर कोई किसी के साथ जबरदस्ती करता है तो वह वहां कंप्लेंट कर सकती है जिसमें अधिक मात्रा में लड़कियां जो अब 18 वर्ष से ऊपर हो चुकी थी कंप्लेंट करती हैं इसमें एक लड़की ने बताया कि एक क्लब में मुझे गिलन मिलती है जो मुझसे कहती है कि मैं तुम्हारा करियर बना दूंगी तुम सिर्फ हमारा एक काम करो वह इसी तरह से हर लड़की से कैरियर बनाने के सपने दिखाई उन्हें बहुत ज्यादा पैसा देखने के लिए कहती गरीब बच्चियों को पैसा देकर झांसे में फसाती उनके माता-पिता को पैसा देकर उनसे लड़कियां ले जाती और लड़की ने बताया मुझे इस विला में ले जाती है इसमें बहुत लड़कियों को बहलाकर पैसे का झांसा देकर लाती थी उसने बताया मेरे संबंध प्रिंस एंड यू से भी था जब यह बात सामने आई मीडिया में चर्चा में फैल गई तो प्रिंस एंड यू के घर वालों ने लड़की को मुंह बंद करने के लिए 12 मिलियन ब्रिटिश पाउंड दिए ताकि लड़की पुलिस कंप्लेंट ना करें और यह बात यहीं पर खत्म हो जाए।
6 जुलाई 2019 को Jaffrey Epstein जेल में भेज दिया जाता है जेल में वह घायल अवस्था में मिलता है तो उसकी सिक्योरिटी बढ़ा दी जाती है 10 अगस्त 2019 जेल में जयपुरी ने आत्महत्या कर ली थी जैफ्री ने अपने ही कपड़े से फांसी लगा ली थी जबकि यह नामुमकिन था बताया जाता है कि जैफ्री ने अपने ही कपड़ों से फांसी लगा ली थी उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया था अब उसे कोर्ट को पूरी डिटेल बतानी थी कि उसने किस के कहने पर लकड़ी सप्लाई करता था और किया करता था वह गुप्त रिपोर्ट एसबीआई के पास थी इसे सीक्रेट फाइल बोलकर हमेशा के लिए बंद कर दिया जाता है अब वह फाइल खोलनी है जो कि अब यह फाइल खुलेगी तो सबको पता चलेगा कि इसमें कितने बड़े-बड़े और किस-किस देश के लोग इंवॉल्व थे और कितने घिनौना लोग इस धरती पर जन्मे हैं जो मासूम बच्चियों को भी नहीं छोड़ते।
https://www.crimestalk.com/2025/12/sex-file-95-powerful-jaffrey-epstein.html

Comments
Post a Comment