Paragraph
लोहारू सिंघानी में शिक्षिका मनीषा के साथ क्या हुआ पूरी कहानी
Paragraph
लोहारू सिंघानी में शिक्षिका मनीषा के साथ क्या हुआ पूरी कहानी
# मनीषा केस
मनीषा भिवानी के गांव दाढ़ी लक्ष्मण में रहती है जिसकी उम्र 19 वर्ष है मनीषा ने एक महीने पहले सिंघानी स्कूल जॉइन किया था
मनीष रोज सुबह 8:00 बजे स्कूल जाती है और शाम को सही समय से घर आ जाती है 11 अगस्त 2025 को स्कूल जाती है और 1123 पर अपने पिता को फोन पर बताती है कि आज घर आने में उसे देर हो जाएगी क्योंकि वह बीएससी नर्सिंग का फॉर्म भरने जा रही है पिता कहते हैं ठीक है काम करके वापस आ जाना दोपहर 1:52 पर विद्यालय से निकलकर अपने वन ड्राइवर से कहती है भैया आप चले जाइए मुझे नर्सिंग का फॉर्म भरना है
www.crimestalk.com
शाम 6:26 पर पिता के फोन पर मनीषा के नंबर से मिस कॉल आती है लेकिन जब पिता कॉल बैक करता है तो कॉल नहीं लगती घर के लोग परेशान हो रहे थे कि मनीष कभी भी इतनी देर से घर नहीं आती मनीषा के पिता स्कूल जाते हैं वहां के स्टाफ से पूछते हैं कि मनीष आज घर नहीं पहुंची जब वहां कुछ पता नहीं चलता है तो 112 नंबर पर कॉल कर देते हैं
कुछ ही देर में पुलिस आ जाती है आप सारी बात बताता है तो पुलिस वाले कहते हैं कि शायद तुम्हारी लड़की किसी के साथ भाग गई होगी आप यह बात सुनकर गुस्सा हो जाता है तो पुलिस वाले स्कूल के स्टाफ से मिलते हैं और नॉर्मली जांच कर लेते हैं पिता इस परेशान हालत में घर वापस आ जाता है
# मनीषा के घर वाले और पुलिस के बीच क्या हुआ
रात के 10:30 बजे पुलिस वालों ने कहा आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाइए और फिर दर्ज करवाइए घर के लोगों ने समझाया रात हो गई है सुबह पुलिस स्टेशन जाएंगे 12 अगस्त 2025 पीटा पुलिस स्टेशन पहुंचता है सारी बात बताता है लेकिन सुबह 8:00 से शाम 7:00 बजे जाते हैं लेकिन पुलिस वाले कुछ नहीं करते अब बड़ी मुश्किल से फिर दर्ज हो जाती है पुलिस वाले कह रहे थे कि शायद भाग कर शादी कर ली होगी पिता स्कूल जाकर सीसीटीवी देखने के लिए कहता है तो उसे मना कर दिया जाता है
# मनीषा की बॉडी के साथ क्या-क्या हुआ
13 अगस्त 2025 को सुबह को नहर के पास एक बॉडी मिलती है पुलिस पिता को कॉल करके बुलाती पहचान करने के लिए लेकिन जब बॉडी देखी जाती है तो घर वालों की हालत खराब हो जाती है
बॉडी की आंख निकाल ली गई थी और बहुत बेरहमी से गला काटा गया था पुलिस की लापरवाही को देखकर आम जनता भी सड़क पर आ जाती है मनीषा की पोस्टमार्टम की जाती है पांचवें दिन सोशल मीडिया में एक पत्र वायरस होता है
# मनीषा का लिखा गया पत्र
उसमें लिखा था सॉरी मम्मी पापा मेरी वजह से आप दोनों ने बड़ी प्रॉब्लम उठाई है आप दोनों ने मेरे लिए बहुत कुछ किया मेरे से सब दुखी थे ना मैं गलत थी ना गलत काम किया मैं तो बस अपना सपना पूरा करना चाहती थी मैं आप अफसर बनकर अपने पेरेंट्स का सपना पूरा करना चाहती हूं सॉरी मम्मी पापा
https://www.crimestalk.com/2025/09/blog-post_10.html
यह मामला राजनीति रंग ले रहा है दोस्तों घर वाले और मोहल्ले वालों का कहना है कि मनीषा आत्महत्या नहीं कर सकती वह एक सुलझे हुए दिमाग की लड़की थी और वह बहुत अच्छी लड़की थी उसका कत्ल किया गया है।
Comments
Post a Comment