Priya Shamshad Case (UP Ghaziabad)
प्रिया ने ऑनलाइन प्यार किया और शादी की जिसमें उसे धोखा मिला और उसका पति एक मुस्लिम व्यक्ति निकला
इस आर्टिकल में यह बताया गया है कि एक लड़की फेसबुक से किसी लड़के से बातें करती है उसे अटैचमेंट बढ़ जाता है शादी करती है और फिर साथ में रहने लगती है बाद में पता चलता है कि लड़का दूसरी जाति का है और दोनों में लाङाईयां और अनबन शुरू हो जाती हैं जिससे लड़का लड़की को मार डालता है और जमीन के नीचे दबा देता है
Priya Shamshad Case (UP Ghaziabad)
Priya Shamshad Case
प्रिया गाजियाबाद के लोन के रहने वाली है 2010 में इसकी शादी राजीव नाम के एक लड़के से होती है जो खंजरपुर में रहता था कुछ समय बाद लड़की होती है और पति-पत्नी में झगड़ा होने लगते हैं उनकी लड़ाई इतनी बढ़ जाती है की नौबत तलाक तक आ जाती है और इन दोनों में तलाक हो जाती है प्रिया में के जाती है तो मायके वाले उसे रखने से इनकार कर देते हैं प्रिया के कई रिश्ते आते हैं लेकिन सब प्रिया को अपनाने के लिए तैयार होते हैं लेकिन प्रिया की बेटी को कोई भी अपनी बेटी के तौर पर अपने के लिए तैयार नहीं होता है इस बात से प्रिया बहुत परेशान होती है और वह अपनी बेटी को किसी के पास छोड़ना नहीं चाहते थे,
https://www.crimestalk.com/2025/12/priya-shamshad-case-up-ghaziabad.html
Facebook me Amit se Pyar
2012 में मोदीनगर में चंचल चौधरी के घर पर रेंट पर रहने लगती है चंचल एक 17 वर्ष की लड़की है जो पूरे दिन प्रिया की बेटी की देखभाल करती है उसे और प्रिया से बहुत अच्छी दोस्ती हो जाती है चंचल ने प्रिया को ब्यूटी पार्लर में काम भी दिल दिया था प्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर इसे बड़े-बड़े फंक्शन में भी बुलाए जाने लगा था प्रिया सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती थी 2014 में इसकी मुलाकात अमित नामक व्यक्ति से फेसबुक पर होती है जो मेरठ का रहने वाला था दोनों ऑनलाइन बात करते हैं प्रिय अमित को अपने पास्ट के बारे में बताती है और अपनी सारी कहानी बताती है कि उसकी पहले एक शादी हो चुकी है,
Amit Kon Tha
उसकी एक बेटी है दोनों की बातें इतनी ज्यादा बढ़ जाती हैं कि दोनों को आपस में प्रेम हो जाता है प्रिया बेटी के बारे में बताती है तो अमित उसे अपनी बेटी बनाने के लिए तैयार हो जाता है प्रिया समझ जाती है कि जिसकी उसे तलाश थी शायद अमित वही व्यक्ति है अमित किताबों का ठेका लेता था और सेल करता था इससे उसके अच्छी इनकम होती थी अमित प्रिया को वहां बुला लेता है कहता है यही किराए की दुकान लेकर पार्लर भी खुलवा दूंगा और किराए पर मकान लेकर रहते हैं लेकिन प्रिया की दुकान नहीं खुल पाती है क्योंकि कोई भी दुकान रेंट पर नहीं मिलती है,
Hindu Riwaz Se Sadi Ki
अमित प्रिया का पूरा खर्चा उठना है और वह प्रिय अमित लिविंग में रह रहे थे और अमित पूरा खर्चा भी उठा रहा था क्योंकि प्रिया को दुकान नहीं मिली थी यह सारी बातें प्रिया चंचल को शेयर करती रहती थी प्रिया और चंचल की अच्छी दोस्ती थी प्रिया अपनी हर बात चंचल से बताया करती थी जब भी उसे मौका मिलता दिन में या रात में चंचल को वह कॉल जरूर करती 2015 में इन्होंने शादी कर ली और हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई घर भी ले लिया और खुशी से एक साथ रहते थे कई साल बीत जाते हैं और अमित नया घर बनवा रहा था 2020 में घर कंप्लीट हो जाता है और वह नए घर में रहने लगते हैं,
Priya ne Chaku se Hamla kiya
28 मार्च को प्रिया और चंचल की बात होती है 29 मार्च को चंचल ने फिर कॉल किया लेकिन फोन नहीं उठा चंचल ने अमित को फोन किया तो अमित ने कहा शाम 5:00 बजे घर जाएंगे तो बात कर देंगे चंचल ने 5:00 बजे फोन किया तो अमित ने कहा उसका प्रिया का झगड़ा हुआ है इसीलिए प्रिया बात नहीं कर रही है चंचल रात 8:00 बजे और कई बार कॉल करती है 30 मार्च को अमित बताता है मेरी प्रिया की लड़ाई हुई तो प्रिया ने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया और बेटी को लेकर पता नहीं कहां चली गई है चंचल के नंबर पर मैसेज आता है की मम्मी पापा की लड़ाई हो गई थी मम्मी ने पापा पर चाकू से हमला कर दिया हम घर से भाग गए हैं हम सेफ हैं हमें तलाश ना करें नहीं तो हम फस जाएंगे चंचल समझ जाती है कि यह प्रिया की बेटी की तरफ से मैसेज है चंचल को सुकून मिल जाता है कि प्रिया सेफ है,
Priya Shamshad Case (UP Ghaziabad)
15 अप्रैल को प्रिया के बैंक अकाउंट से 45 000 निकलते हैं प्रिया ने चंचल का नंबर भी लगाया था मैसेज देखकर चंचल ने सोचा चलो प्रिया सेफ है इसके बाद चंचल ने एक एप्लीकेशन थाने में दिया कि उसकी सिस्टर ना कॉल रिसीव कर रही है ना पता चल रहा है क्योंकि प्रिया चंचल को अपने दिल की बात बताया करती थी इससे चंचल को कुछ ना कुछ तो पता था पुलिस ने अमित से पूछताछ की तो अमित ने बताया इसका झगड़ा हुआ और चाकू से हमला किया और भाग गई अमित ने कलाई पर चोट भी दिखाई चंचल ने पुलिस पर बार-बार दबाव बनाया तो रात को चंचल के घर पर फोन आने लगे हैं कि तुम इसकी क्या लगती हो और पुलिस के तरफ से अश्लील बातें की जाती हैं और कहा जाता है तुम दोनों मिलकर वैश्या का धंधा करती थी,
Haddi or Namak Mila
चंचल ने सारी बातें हैं रिकॉर्ड कर ली थी चंचल मनीष भैया नामक व्यक्ति से मिलती है और उनसे शादी कहानी बताती है वह सपा से मिलते हैं और सारी बातें होने के बाद यह अमित को गिरफ्तार करते हैं और बंद कर देते हैं काफी दिन अमित चुप रहता है फिर एक दिन अमित की क्षमता जवाब दे देती है और वह सब गाल देता है पुलिस अमित के नए घर जाती है और बेडरूम में खुदाई करवाती है तो दो इंसानी हड्डी नमक में लिप्त मिलती है हड्डियों को जांच के लिए भेज देते हैं उधर अमित फरार होने के लिए पुलिस पर फायरिंग करता है लेकिन पुलिस उसे पैरों में चार गोलियां मारती है और अरेस्ट कर लेती है,
Shamshad ne Magi Mafi
2015 में अमित और प्रिया ने शादी की और साथ रहने लगे तो अमित का बताओ बदलने लगा और हर शुक्रवार को नहा कर कहीं चला जाता सर ढकने के लिए कहता तो प्रिया को उसे पर शक होने लगा प्रिया ने उसकी जासूसी शुरू कर दी उसका आधार कार्ड मिलता है जिसमें अमित की जगह शमशाद नाम लिखा होता है अपनी फेक आईडी अमित ने बनाई थी अमित नाम से फेक आईडी बनाकर उसने प्रिया से मोहब्बत की थी जब प्रिया जान जाती है तो शमशाद उससे माफी मांगता है और बहुत रोता गिरगाड़ता है प्रिया उसे माफ कर देती है फिर से दोनों साथ रहने लगते हैं बीच-बीच में शमशाद कई दिनों तक गायब रहता था तो प्रिया को पता चलता है कि शमशाद की पहले शादी हो गई है उसके तीन बच्चे भी हैं इन बातों को लेकर आपस में झगड़ा बना रहता था,
Takiya se Daba Kar Mara
28 मार्च बहस होते-होते प्रिया ने शमशाद पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसके हाथ में चोट आ जाती है शमशाद गुस्से में प्रिया का गला पकड़ लेता है और प्रिया मर जाती है कशिश सो रही थी शमशाद ने उसे तकिया से दबाकर मार देता है अब शमशाद लाशों को कैसे फेक क्योंकि लॉकडाउन चल रहा था हर जगह पुलिस थी कहीं निकलना मुश्किल था यह दिमाग लगता है और 8 फीट गड्ढा किया जाता है और 12 पैकेट नमक लाता है शव को गड्ढे में डालकर ऊपर से सारा नमक को डाल देता है और बंद कर देता है इस तरह से यह अपने कारनामे को पूरी तरह अंजाम तक पहुंचा देता है,Priya Shamshad Case
अमित को पुलिस ले जाती है और इस उम्र कैद की सजा सुनाई जाती है
दोस्तों हम सबको इन कहानियों से इन सच्ची कहानियों से समझना चाहिए कि सोशल मीडिया पर दोस्ती प्यार नहीं करना चाहिए सोशल मीडिया सिर्फ हमें अपनी जरूरत के तहत इस्तेमाल करना चाहिए सोशल मीडिया पर हर कोई सच्चा नहीं होता है इससे हम सबको बहुत ज्यादा सतर्क रहना चाहिए और अपने आप को बचाना चाहिए नहीं तो कोई ना कोई इसी तरह फसता ही रहेगा दोस्तों अपना ख्याल खुद रखें.

Comments
Post a Comment